जमुई ” एक लाख का इनामी जिले का कुख्यात अपराधी ‘ विरप्पन ‘ को पुलिस ने हथियार के साथ कर लिया गिरफ्तार ” पुलिस को मिली बडी कामयाबी
सी०डब्लू०एन० :- बिहार/जमुई/आर०के०सिंह
जिले के काकन गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी ‘ विरप्पन ‘ उर्फ सुभाष कुमार महतो को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिस्टल, मैगजीन और 7.65 MM की जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुऐ पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विरप्पन पर दर्जन से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी के मामले दर्ज है, चार- पांच वर्षो से फरार चल रहा था सरकार ने विरप्पन के गिरफ़्तारी पर एक लाख का इनाम भी धोषित कर रखा था, पुलिस से बचने के लिऐ भागकर कर्नाटक चला गया था वहां छुपकर लेवर कॉन्ट्रेक्टर का काम कर रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विरप्पन किसी बडी धटना को अंजाम देने के लिऐ जमुई अपने गांव काकन आया हुआ है, जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के ‘ आंजन पुल ‘ के पास एसटीएफ और पुलिस की डीआईयू टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से धेराबंदी कि और हथियार के साथ विरप्पन को गिरफ्तार कर लिया।
‘ पुलिस अधीक्षक ने बताया की विरप्पन के पास से एक देशी पिस्टल 15 राउंड गोली एक कर्नाटका नंबर की गाडी और एक मोबाइल भी मिला है, एक ग्रुप बनाकर उक्त अपराधी संगीन अपराध की धटनाओं को अंजाम देता था फरार चल रहा था, सूचना मिल रही थी की विरप्पन जमुई आया हुआ है और किसी की हत्या करने के फिराक में है सूचना मिलते ही पुलिस ने धटना को अंजाम देने के पहले उक्त अपराधी को दबोच लिया, पुलिस गिरफ्तार से पुछताछ कर रही है उसके पास से बरामद मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है हरेक विंदू पर जांच पडताल की जा रही है। ‘ रंगदारी लेने के लिऐ मशहुर ग्रुप है विरप्पन का जमुई के साथ लखीसराय जिले में भी रंगदारी लेने की धटना को अंजाम देता था।
वाइट —– जमुई एसपी मदन कुमार आनंद
राजेश जिला जमुई बिहार