सोहना में पेयजल की कमी को लेकर प्रदर्शन।

गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड के साथ लगती ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने पीने के पानी की कमी और सीवर का गंदा पानी आम रास्तों में जमा होने के विरोध में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसाइटी वासियों ने आंदोलन को बड़े स्तर पर करने का फैसला लिया है। बिल्डर स्थानीय वासियों की समस्या को सुनने और समाधान करने के लिए नहीं पहुंचा। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड के साथ गांव धुनेला में बनी ग्लोबल हाइट्स के निवासी पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी न होने तथा आम रास्ते पर जमे गंदा पानी की बदबू से परेशान होकर सड़को पर उतर आए। शुक्रवार को सोसाइटी के मुख्य मार्ग पर एकजुट हुए स्थानीय निवासी कड़ी धूप में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया। लेकिन बिल्डर सोसाइटी वासियों को दिए गए समय के अनुसार भी समस्या का समाधान करने के लिए नहीं पहुंचा। निवासी सुनीता का कहना है कि सोसाइटी के गटर गंदे पानी से इतना उबल रहा है। आम रास्तों में गंदा पानी जमा होने से अपने घरों से बाहर निकलने का मन तक नहीं कर रहा है। लेकिन पानी का समाधान नहीं हो पा रहा है। राकेश झा का कहना है कि हर माह 10 लाख लीटर पानी बाजार से पीने के लिए 20 लाख में खरीद रहे है। 10 लाख रुपये खर्च करके सीवर के गंदे पानी को सोसाइटी से बाहर डालने पर खर्च कर रहे है। सोसाइटी एक माह में यहां से 50 लाख रुपये कमाती है। जबकि 30 लाख रुपये एक माह का खर्च हो रहा है।

 

सोसाइटी की निवासी अधिवक्ता साक्षी का कहना है कि सोसाइटी में बना प्ले स्कूल के बाहर गंदा पानी जमा हो रहा है। उनके बच्चों की शिक्षा की नीव ऐसे बदबूदार माहौल में न भेजने से कच्ची हो रही है। च्चों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अधिवक्ता साक्षी का कहना है कि हल्का विधायक तेजपाल तवंर ने भी उक्त समस्या का समाधान करने के लिए बिल्डर से बात की थी। लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आया। सोसाइटी वासी बहुत ही जल्द बड़ा आंदोलन की फैसला लेकर सड़कों पर उतरने का मन बना रहे है।

  • नेहा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources