नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सी०डब्लू०एन० :- पटना /श्रवण राज

राज्य में वित्तीय अराजकता पैदा हुई है

दिसंबर से अब तक लगभग 6 से 7 कैबिनेट मीटिंग हुए,76622 करोड़ योजनाओं की स्वीकृति दी गई।

 

 

अधिकतर योजनाएं निर्माण से जुड़ी है

19DEC 2024 को कैबिनेट में 1949करार रुपए की स्वीकृति मिली

30 परसेंट मंत्रियों को कमीशन पहुंचना होता है

इससे चुनावी खर्च भी निकलने की कोशिश है सरकार की।।

सरकार के खजाने को लूटने की कोशिश किया जा रहा।

आनन फानन में ये सरकार टेंडर निकल रही है।
बिहार के ठेकेदारों को कोई टेंडर नहीं मिलेगा बाहर के लोग आयेंगे बिहार।
इस सरकार का कुल बजट में 8% शुद्ध लौटाने में जा रहा

कहा से योजनाओं के लिए राशि लाएगी सरकार?

केंद्र की सरकार ने अब तक बिहार को क्या मदद की है?

करप्शन सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

रिश्वतखोरी,दलाली ये सब चरम पर है।

हर जगह हर लेवल पर भ्रष्टाचार बढ़ चुका है।

सीएम नीतीश के महिला संवाद रथ पर बोले तेजस्वी,

बिहार जैसे गरीब राज्य में जनता के पैसे 2 अरब 25 करोड़ रुपए ग्रामीणविकाश से स्वीकृति मिली जब सीएम नीतीश यात्रा पर निकल रहे थे।

सरकारी खजाने के पैसों से 600 डिजिटल गाड़ी मांगा कर चलाया जा रहा,

गाड़ी के अंदर खाने का भी व्यवस्था किया गया है।
नल जल योजना में भी भ्रष्टाचार हुआ है

कितने नलों में जल आ रहा सरकार बताए।

5000 ऐसे पुल पुलिए बनाए गए जिसका के इस्तेमाल नहीं हो रहा।

2 अरब 25 करोड़ के सरकारी पैसे से पॉलिटिकल प्रचार कर रही सरकार,जनता इसका जवाब मांग रही।
जो इंजीनियर और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते है तो बिहार सरकार की आपराधिक इकाई की शाखा ने केश क्यों नहीं किया?

सरकार बचा रही ऐसे लोगों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources