मुद्दाविहीन विपक्ष पहली बार है बिहार में

सी०डब्लू० एन० :- पटना/श्रवण राज

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के द्वारा टेंडर घोटाला में बिहार की सरकार पर उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुये कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

मैंने पूरी इंडी गठबंधन के लोगों को चुनौती दिया है कि है हिम्मत तो बिहार के विकास पर डिबेट करके दिखायें। सरकार वही चुना जाता है जो भी प्रदेश का विकास कर सके और बिहार एनडीए की सरकार लागातार विकास कर रही है।
बिहार के विकास पर प्रतिपक्ष के नेता को हिम्मत है तो हमसे डिबेट कर देख लें।
उनके पूज्य पिताजी बिहार सरकार का इतना पैसा लेकर बैठ गए हैं,
अगर वही पैसा लौटा दे तो बिहार को दिक्कत नहीं होगा।
वक्फ विधेयक बिल लेकर भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम को लेकर कहा कि बिहार के अंदर भारतीय जनता पार्टी पसमांदा एवं गरीब मुसलमान भाई जो आज तक मुख्य धारा में नहीं जुड़ पाए हैं । कांग्रेस के 70 साल शासनकाल के बाद भी इस देश के मुसलमान का यह हालत क्यों है इस पर चिंता करने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास इस देश के अंदर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको मुख धारा में जोड़ना है।
इसी के निमित्त वक्फ बोर्ड जिसकी कमाई अल्लाह का धन होता है,
उस वक्फ के पैसे का दुरुपयोग कुछ लोग कर रहे थे हड़काने का काम करते थे।वक्फ की संपत्ति अल्लाह की संपत्ति है जो अल्लाह की संपत्ति है ओ आम मुसलमान की संपत्ति है।
इसको हम लोगों ने इस संशोधन बिल में लाकर करने का काम किया है। यह पूरे बिहार में अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources