उपायुक्त हेमंत सती ने चानन में टपक सिंचाई प्रणाली का किया निरीक्षण

 

__________

 

साहिबगंज:-जिले के उपायुक्त हेमंत सती ने आज चानन स्थित टपक सिंचाई प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में लगे फसलों की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से सीधे संवाद किया। उपायुक्त ने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टपक सिंचाई प्रणाली का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि किसान कम पानी में अधिक उत्पादन कर सकें।

 

उपायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में टपक सिंचाई प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के माध्यम से किसान पानी की बचत कर सकते हैं और अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।

 

मौके पर मौजूद उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने उपायुक्त को टपक सिंचाई की तकनीकी जानकारी दी और अब तक किए गए कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टपक सिंचाई प्रणाली के माध्यम से किसान अपनी फसलों को आवश्यकतानुसार पानी दे सकते हैं और पानी की बर्बादी को रोक सकते हैं।

 

इस अवसर पर संबंधित किसान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने उपायुक्त से बातचीत कर अपनी अनुभव साझा किए। किसानों ने बताया कि टपक सिंचाई प्रणाली के माध्यम से उन्होंने अपनी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि की है और पानी की बचत की है।

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने किसानों को तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को टपक सिंचाई प्रणाली के लिए सब्सिडी और अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिसका लाभ उठाकर किसान अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।

 

उपायुक्त के निरीक्षण का उद्देश्य टपक सिंचाई प्रणाली की स्थिति का जायजा लेना और किसानों को इस तकनीक के बारे में जागरूक करना था। उपायुक्त ने कहा कि वह किसानों के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources