साहिबगंज : श्री श्याम भक्त मंडल कार्यकारिणी समिति 2025-26 का निर्वाचन शनिवार देर शाम को प्रभु श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। चुनाव पदाधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष पद पर रवि भगत को चुना गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर आशीष अग्रवाल, सचिव पद पर अंकित केजरीवाल और सह सचिव पद पर अंकित सराफ को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रिंस प्रदीप तमाखुवाला को सौंपी गई है।
कार्यकारिणी समिति में मानव खुडानिया, शुभम डोकानिया, वैभव विनय, अक्षय कुमार, सुशील नताशिया और सूरज पांडे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
चुनाव पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि वह श्री श्याम भक्त मंडल को और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि भक्तों की सेवा की जाए और श्री श्याम मंदिर का विकास हो।
रवि भगत ने कहा कि उनकी कार्यकारिणी समिति भक्तों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और श्री श्याम मंदिर के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह सभी भक्तों के साथ मिलकर काम करेंगे और श्री श्याम भक्त मंडल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
- NIHAL SAH