कोडरमा:महाशिवरात्रि का मेला स्थानीय ध्वजाधारी पहाड़ प्रागंण, कोडरमा में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष महाशिवरात्रि का त्यौहार दिनांक 26-2-2025 एवं 27-2-2025 को मनाया जायेगा। त्योहार के अवसर पर पूजा स्थलों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार ध्वजाधारी पहाड़ परिसर एवं अन्य पूजा स्थलों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी (बल सहित) की प्रतिनियुक्ति चयनित स्थलों में प्रतिनियुक्ति की गई है। इस हेतु दिशानिर्देश जारी किए गए। अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह द्वारा ध्वजाधारी धाम पहुंच कर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का अच्छे से निस्तारण करेंगे। उन्होंने प्रतिनियुक्ति बल पदाधिकारी को ससमय तैनाती रहने एवं त्यौहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनायें रखने का निर्देश दिये । हनुमान मंदिर कोडरमा से ध्वजाधारी धाम मंदिर के मुख्य द्वार तक पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल को समय-समय पर गश्ती करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही हनुमान मंदिर कोडरमा से लेकर बागीटांड तक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे ताकि आने-जाने वाले व्यक्तियों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाये। इस मौके पर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व अन्य मौजूद रहे।
- NIHAL SAH