कोयला लदा10 ट्रक चेक पोस्ट के आगे खड़ा मैनेज करने के चल रही तैयारी।

सतगावां थाना क्षेत्र में रविवार एवं सोमवार को अवैध कोयला लदे 10 ट्रकों को चेक पोस्ट के आगे खड़ा होने की सूचना प्रकाश में आया है। इस संबंध में ट्रक ड्राइवर व खलासी के अनुसार बताया जाता है कि इनकम टैक्स ऑफिस के पदाधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अवैध कोयला लदे बिना चालान के डुप्लीकेट चलान को देखते हुए ट्रक को पकड़ लिए गए कुछ ट्रक ड्राइवर व खलासी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को चार ट्रक कोयला लगा ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया।वहीं सोमवार को 6 ट्रक अवैध ओवरलोड कोयला लदा ट्रक को पकड़ा गया। दो दिनों में 10 ट्रक पकड़ी गई और लगभग दर्जनों ट्रक रात्रि के फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।बताया जाता है कि डुप्लीकेट चलान पर ट्रैकों के द्वारा अवैध रूप से ओवरलोड कोयला लेकर झारखंड के रास्ते बिहार राज्य के विभिन्न स्थानों में ले जाया जाता है ,और डुप्लीकेट चलान रहने के कारण मलिक को अधिक पैसे बचते हैं।लेकिन अचानक गाड़ी रोक कर चालान की चेक करी गई तो चालान डुप्लीकेट पाया गया और ट्रक को रोक ली गई।इधर ट्रक रुकने से इसकी खबर जिले के वरिये पदाधिकारी को भी इसकी सूचना मिली है।ट्रक ड्राइवर के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को जो पकड़े गए चार ट्रक के बारे में बताया कि पकड़े गए चार ट्रक के मालिक को 10 लाख से ऊपर का चालान कटाना पड़ा है,लेकिन अभी तक गाड़ी नहीं छुट्टी है।

वहीं दूसरी ओर सतगावां थाना से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित भखरा गांव के समीप 06 ट्रक को पकड़ा गया है ,और सड़क किनारे लगाई गई है।जहां पर थाना के चौकीदार और फोर्स देखभाल कर रहे थे।तभी समाचार संकलन करने गये मीडीया को देखकर रफूचक्कर हो गये।वही विभाग के द्वारा कहीं सुरक्षित स्थान में ले जाकर मैनेज करने का खेल किया जा रहा है,समाचार लिखे जाने तक सतगावां थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि वह जिले के टीम के द्वारा उक्त ट्रक को पकड़ा गया है, इसकी मुझे विशेष जानकारी नहीं है।

जानकारी मिलने पर ही मैं कुछ बता सकता हूं। पकड़े गए ट्रक में बी आर 06 जी डी 56 79 ,जै एच 09 ए 5427, बी आर 01जी डी 2048,बी आर 06 जी डी 9538, बी आर06जी डी1841, बी आर 27 जी 4643 ,बी आर 28जी बी 2308,बीआर 06जी जी 3339यदि नंबर शामिल है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता हैं कि पिछले कई महीनों से लगातार ओफर लोड ट्रकों का परिचालन किया जा रहा था।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources