ग्रामीणों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर किया कारवाई की मांग
चतरा
सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत मुखिया बिना देवी पति कृष्णा साहू के विरुद्ध ग्रामीणों ने एक जुट होकर मुखिया का विरोध किया है। विरोध करते हुए उपायुक्त चतरा को मुखिया पर कारवाई की मांग किया है। लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मुखिया बिना देवी ने डीएमएफटी मद से दिए जाने वाला सोलर पंप सेट में ना बैठक ना आम सभा फर्जी हस्ताक्षर कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा को लाभकों की सूची सौंप दिया गया गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त डीएमएफटी से दिए जाने वाले पंप सेट में बैठक तथा आम सभा कर योजना को वैसे लाभुको दिया जाना है जिन्हें कृषि करने के लिए प्रयाप्त भूमि है। किंतु मुखिया बिना देवी और पंचायत सेवक सुधीर कुमार सिंह द्वारा लाभुकों का फर्जी हस्ताक्षर कर वैसे व्यक्ति का नाम भेज दिया गया है जिन्हें अभी तक युक्त योजना की कोई जानकारी नहीं है ना उनका हस्ताक्षर हैं। और तो और उक्त लाभ खुद मुखिया पति कृष्णा साहू और अपने चचेरे भाई तक दे दिया है। फर्जी तरीके से किया गया लाभुकों का चयन में बलदेव उरांव पिता स्व निर्मल उरांव, कृष्णा साहू पिता स्व बनवारी साव, बीरेंद्र उरांव स्व लाला उरांव, शंभु साव स्व खिरोधर साव, विजय गंझू, सरहुल गंझू, रमेश बैठा स्व शोभा बैठा, राजेश गंझू पिता ननकु गंझू, महेंद्र उरांव मंहगू उरांव, मीना देवी रामप्रसाद उरांव, गुड़िया कुमारी दुष्यंत कुमार, दशरथ राम स्व वंशी मोची का नाम शामिल है। इस तरह फर्जी तरीके से बैठक का पंजी बना फर्जी हस्ताक्षर कर तथा रुपए लेकर लाभुको का चयन कर लेने से ग्रामीण आक्रोषित है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच करते हुए कारवाई की मांग किया है। आवेदन में उपमुखिया संगीता देवी, वार्ड सदस्य माधुरी देवी के अलावे कई वार्ड सदस्य और दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है।
- NIHAL SAH