पोटका प्रखण्ड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के बुटगोड़ा स्थित बलियागोडा में बैल ढूंढने गए एक किसान की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई।घटना गुरुवार सुबह की है और मृतक किसान 55 वर्षीय दुर्गा कुदादा बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, दुर्गा कुदादा का बैल बुधवार को घर वापस नहीं लौटा था।इसे ढूंढने के लिए दुर्गा गुरुवार सुबह लगभग सात बजे जंगल की ओर निकला था ,इसी दौरान जंगल में अचानक एक जंगली हाथी ने उसे हमला कर कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पोटका पुलिस और वन विभाग को सूचित किया।सूचना मिलने पर पोटका थाना के सहायक अवर निरीक्षक बाबुजन बास्की और वन विभाग के प्रभारी वनपाल सौरव बांसुरी, वनरक्षी किशोर सोरेन, रवींद्रनाथ महतो, नवीन झा, कुसमय मुर्मू, दीपक महतो, राकेश कुमार व अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर भेज दिया।घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिवार को तत्काल मदद प्रदान करते हुए मृतक की पत्नी शांति कुदादा को 25 हजार रुपये का नगद मुआवजा दिया गया। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा मृतक के परिवार को जंगली हाथी के हमले से हुई मौत के लिए 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान भी किया गया है।
- NIHAL SAH