चतरा : पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी पंचायत के सिंघानी चौक स्थित हरिजन टोला में धूमधाम से माता शबरी पूजा मनाई गई। माता शबरी की पूजा बुधवार को साज-सज्जा कर हरिजन टोला सिंघानी में प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से उपस्थित सभी लोगों ने पूजा अर्चना किया और समाज में सुख शांति की कामना की। जिसके दूसरे दिन गुरुवार की शाम पूजा पंडाल से राम, लक्ष्मण और माता शबरी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ हरिजन टोला से होते हुए सिंघानी चौक के रास्ते मिलन चौक आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए पुनः हरिजन टोला पहुंची जहां पर स्थित परसोनिया नदी में नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता शबरी और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। इस मौके पर सभी ने नशा और समाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज में सभी को शिक्षित करने का संकल्प लिया। शोभायात्रा में महिला, पुरुष के साथ-साथ दर्जनों बच्चे शामिल थें।
- NIHAL SAH