चतरा
चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और तत्काल सहायता के लिए आगे आए। श्री सिंह ने बिना कोई देरी किए एंबुलेंस बुलाने की व्यवस्था की, लेकिन समय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने स्वयं घायल व्यक्ति को उठाकर प्राथमिक इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भिजवाया। सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। हमारा समाज तभी सशक्त बनेगा जब हम एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने आमजनों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं को नजरुअंदाज न करें, बल्कि घायल व्यक्तियों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता दिलाने का प्रयास करें।
- NIHAL SAH