सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल, गांव में पसरा मातम

चतरा

हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोबना गांव के एक ही परिवार के सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सीमांत राज्य बिहार के गया जिला के बारहचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराचट्टी- डंगरा पथ में सड़क हादसा हुआ जिसमें चारों घायल हो गएं और इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक युवक रमजीत महतो का 35 वर्षीय पुत्र संटू कुमार है। वहीं घायलों में मृतक के पिता रमजीत महतो, पत्नी मंजू देवी, बेटी मिश्रण कुमारी शामिल है। संटू कुमार बाराचट्टी स्थित रघवाचक गांव अपने ससुराल अपने परिवार के साथ गया था। जहां से लौटने के क्रम में सोमवार देर शाम बारहचट्टी स्थित हाईवे पर संटू कुमार के मोटरसाइकिल में सामने से आ रहे ने टक्कर मार दिया। जिसमें सभी बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान संटू कुमार की मौत हो गई। वहीं संटू कुमार के पिता, पत्नी और बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना से कोबना गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी मिलते ही कोबना पंचायत के मुखिया बबलू कुमार मेहता गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही अभी पीड़ित परिवार के सहयोग में लगे हुए हैं। परिजनों के चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो चुका है।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources