चतरा
हंटरगंज थाना क्षेत्र के बोडामोड़ गांव के तेतरिया मोड़ स्थित चतरा-डोभी मुख्य पथ के समीप मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सीधे सड़क किनारे पलट गयी। हालांकि हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी की हताहत नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से स्कॉर्पियो चतरा से तुलसीपुर गांव जा रही थी, इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो बैठा और तेतरिया मोड़ के समीप स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गई, जिसमें दो लोग मौके से निकल गए जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से निकाला, जिसे हल्की चोट पहुंची है। रह वाहन चतरा का बताया जा रहा है। वहीं सवार लोगों में डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया कंचन यादव का पुत्र व उसके दोस्त बताए जा रहे हैं। वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।
- NIHAL SAH