सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा (Bijapur-Dantewada border) पर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया।सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। गंगालूर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और यह अभी भी जारी है।

वहीं, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया है। कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया हैकांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए 18 नक्सलियों के ढेर होने पर कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है।

गुरुवार को डीआरजी और अन्य बलों की नक्सलियों के साथ सुबह सात बजे से ही मुठभेड़ जारी थी। सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुरक्षाबलों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने 18 नक्सलियों को मार गिराया है।

उन्होंने कहा कि 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में पहचाना जाएगा। देश के गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं।

हमारे जवानों के हौसले बढ़े हुए हैं। नक्सली बैकफुट पर हैं और आने वाले समय में पूरा हमारा क्षेत्र नक्सल मुक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा।।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources