चतरा में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई, स्थिति नाजुक, रेफर

चतरा

चतरा शहर में अज्ञात अपराधियों नें एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे थोड़ी देर के लिये अफ़रा-तफ़री मच गई, वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मची अफरा तफरी को शांत कराया और शहर में गस्ती बढ़ा दी। उक्त व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। यह घटना शहर के मेन रोड-नईकी तालाब ईलाके की बताई जा रही है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि मेन रोड में मारपीट की घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई थी किंतु मौके पर पुलिस ने पहुंचकर विधि व्यवस्था को अपने कब्जे में ले लिया और पूरी तरह शहर को शांत और सुरक्षित महसूस कराया। तथा गंभीर अवस्था में युवक को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। युवक की हालत की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए जिसे धर-पकड़ को लेकर पुलिस जुटी हुई है। घायल की पहचान शहर के दिभा मोहल्ला पुरैनिया तालाब निवासी अंकित गुप्ता के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था। वहीं मौके पर एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन और सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार मौजूद रहें।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources