चतरा
चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने 12 दिसंबर 2024 को लोकसभा के नियम 377 के तहत घोर नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड में बिजली समस्या को लेकर केंद्र सरकार से पहल करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने बिजली योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस पर केंद्र सरकार ने अवगत कराते हुए बताया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के तहत लावालौंग प्रखंड के 116 गांवों में पहले ही ग्रिड और सोलर आधारित बिजली पहुंचाई जा चुकी थी।हालांकि, हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि कुछ गांव अब भी बिजली से वंचित हैं। इन गांवों तक बिजली पहुंचाने और पुराने केबल को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह राशि (RDSS) योजना के तहत खर्च की जाएगी, जिससे लावालौंग प्रखंड में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी। इसके अलावा, 304 (PVTG) अत्यंत पिछड़ी जनजाति परिवारों को भी पहली बार बिजली की सुविधा मिलेगी। सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के हर गांव और हर घर तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना लावालौंग के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगी।
- NIHAL SAH