पत्थलगड़ा के सिंघानी चौक सहित अन्य जगहों पर सीमेंट की चेयर लगाए जाने से लोगों में हर्ष

चतरा

पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी चौक सहित विभिन्न जगहों के चौक-चौराहों में सीमेंट की चेयर लगाई जा रही है, जिसे लेकर ग्रामीणों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी दौरान गुरुवार की शाम करीब 4.00 बजे अचानक से छोटी ट्रक में लगाने हेतु लाई गई सीमेंट की चेयर को देखने को लेकर सिंघानी चौक व आसपास के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हो गए। सिंघानी चौक में लग रहे चेयर को देखकर उक्त लोगों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली। इसके पश्चात सीमेंट की चारों कुर्सियां को सभी उपस्थित लोगों के बीच ही पंचमुखी चौक सिंघानी में रखकर कसा गया और कसाते ही सभी लोग बैठकर एक दूसरे से बात करते हुए खुशियां जाहिर करने लगें। जबकि कसने का कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि मौसम खुलते ही जल्द ही इन सभी कुर्सियों को रंग पेंट किया जाएगा, जिस से चौक की और खूबसूरती बढ़ जाएगी। इस मौके पर सिंघानी चौक के सोनल चंद्रवंशी, उज्जवल सिन्हा, निकेतन सिन्हा, विवेक सिन्हा, अरुण केशरी, भरत केसरी, बजरंगी राम, प्रिंस कुमार, लालू प्रसाद, मनोज प्रजापति, खिरोधर दांगी, हरिलाल दांगी के अलावे आसपास के दर्जनों के ग्रामीण मौजूद थें।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources