चतरा :
सिमरिया प्रखण्ड के डाडी़ टोला बड़की बागी के दशरथ साहू, पिता लूटन साहू के घर में गुरुवार को चार बजे दिन में हुई बज्रपात से हुई शॉट सर्किट से घर में आग लग गया, जिससे लाखों का समान और दस हजार नगद जल कर राख हो गया। जला हुआ समानों में कुलर, पंखा, पलंग, गद्दा, फ्रिज, गोदरेज, चावल आदि के अलाव नगद बक्सा में रखा दस हजार रुपए जल कर राख हो गया है। इस तरह अचानक हुई बज्रपात से शॉट सर्किट में हुई और लाखों का समान जल कर राख होने से परिजनों में चीत्कार का माहौल है। वहीं गांव में सन्नाटा पसर गया है। लोग प्राकृतिक आपदा पर अफसोस जाहिर करते हुए अंचलाधिकारी और बिजली विभाग से मुआवजे तथा क्षतिपूर्ति की मांग किया है। इस तरह के कई जगहों पर भी हुई बज्रपात से अन्य घटनाओं का जानकारी प्राप्त हो रही थी।
- NIHAL SAH