हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रंजीत पासवान के हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्तों को कुटुंबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी चिंटू कुमार सिंह एवं चिक्कू कुमार सिंह के रूप में की गई हैं। दरअसल 19 मार्च को जमुआ गांव निवासी कंपाउंडर रंजीत पासवान को थाना क्षेत्र के संडा- मटपा रोड पर कंठी बिगहा के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पकड़े गए इन दोनों अभियुक्तों के अलावा विनय कुमार सिंह तथा दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुई घटना के 24 घंटे के अंदर इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं।

प्रेस रिलीज़ जारी कर पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि कांड की गंभीरता के आधार पर मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया था जिसमें उपयुक्त साक्ष्य एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है।  आवश्यक कार्रवाई के उपरांत अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

  • पवन कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources