टंडवा:चतरा।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा धूम-धाम के साथ मनाए जाने को लेकर गाडीलौंग देवी मंडप प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भीम साव एवं संचालन महेंद्र यादव ने किया।बैठक में रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ भव्य जुलूस निकाले जाने का निर्णय लिया गया साथ ही शांतिपूर्ण ढंग पूजा संपन्न करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसे सफल बनाने को लेकर दुर्गा पूजा समिति में बने पदाधिकारीयों को पुनः रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया।जिसमें अध्यक्ष पत्रकार कुलदीप दास,सचिव सुधीर चौरसिया,कोषाध्यक्ष सोनू कुमार भुइयाँ,उपाध्यक्ष राहुल चौरसिया,उपसचिव अमलेश यादव,पूजा प्रभारी जुगल साव,मंडप प्रभारी दुवारिका बरई, मीडिया प्रभारी रविन्द्र दास को बनाया गया।इस पूजा में मुख्य रूप से भीम साव,महेंद्र यादव,शशि चौरसिया,संतोष कुमार राम, संदीप कुमार साव,मनोज चौरसिया,ऋतु यादव,कृष्णा यादव,दीपू चौरसिया, कुलदीप यादव,अजीत यादव, प्रेम राणा,अमित चौरसिया,लालमन साव, बिपिन यादव,राजू चौरसिया को संरक्षक मंडली सदस्य बनाया गया।इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने इस वर्ष की रामनवमी पूजा काफी आकर्षक व धूम- धाम के साथ सम्पन्न करने का संकल्प लिया।मौके पर सोमदेव चौरसिया,रामनरेश चौरसिया,प्रमोद दास,राजेंद्र बरई, शिवदयाल यादव,अनिल यादव,सोनू चौरसिया,सुरेंद्र साव,मनोहर साव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
- NIHAL SAH