दुमका झारखंड
काठीकुंड पुलिस ने महज 6 दिनों के अंदर बाइक छिनतई की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| बताते चलें कि 19 मार्च को थाना क्षेत्र के नारगंज और बागझोपा गांव के बीच युवक से मोबाइल, मोटरसाइकिल और रुपये की लूटपाट मामले में एक आरोपी को रामगढ़ प्रखंड के डांडो से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी दिलीप कुमार पाल रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो गांव का निवासी है| आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल, मोटरसाइकिल, और घटना में प्रयुक्त हीरों स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार 19 मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र के नारगंज बागझोपा गांव के पुलिया के पास अज्ञात तीन अपराधियों ने वीरभूम (पश्चिम बंगाल) जिला के पाईकोड ( मुरारोई) थाना क्षेत्र के करमजी गांव के सोहराब अली से मोटरसाइकिल, मोबाइल व रुपए लूट की छिनतई की थी।
पीड़ित ने काठीकुंड थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पीड़ित वर्तमान में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कलोनीपाड़ा में रहकर बाइक से कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करता था। घटना के दिन भी पीड़ित कबाड़ खरीदने बेचने के लिए काठीकुंड थाना क्षेत्र के नारगंज बागझोपा गांव की जा रहा था, उसी दौरान उसके साथ यह घटना घटी। इस संबंध में काठीकुंड थाना कांड संख्या -16/25 दिनांक 20-3-2025 धारा -309(6) बी०एन०एस विरूद्ध अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त दिलीप कुमार पाल को रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापामारी दल में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, पुअनि केदारनाथ पुरती, पुनिअ विवेक विल्सन बोयपाई, जेठा मुर्म, कृष्ण कुमार तिवारी, गौतम कुमार दास शामिल थे।