आज बिहार विधानसभा के सदन के अंदर व बाहर वक़्फ़ बोर्ड बिल संशोधन को लेकर विपक्ष का जमकर हंगामा किया इसको लेकर आज विधानसभा दो बजे तक स्थगित किया गया वहीँ राज व बामपंथियों ने कहा कि आज इसके ख़िलाफ़ हम राजद सहित सभी विपक्षी पार्टियां गर्दनीबाग धरना स्थल पर इस काले कानून बिल के विरोध में धरने पर बैठने का काम करेंगे वहां जो मुस्लिम समुदाय के संगठनों के लोग है उनके समर्थन में देने का काम करेंगे।
वहीँ बीजेपी के विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि राजद पर जनता हमलावर है इनका जमीन खिसक रही है इस लिए इस तरह का कार्य कर रहे है ।
वहीँ राजद के विधायक मुकेश रौशन ने सदन के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित किये जाने की बात कही है कहा वो 2005 से पहले मुख्यमंत्री बनी है 2025 में बिहार की महिला इनको जबाब देने का काम करेगी।
वहीँ राजद के महासचिव व विधायक रणविजय साहू ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप क्यों है केंद्र के ये वक़्फ़ बोर्ड काले कानून पर ये खामोश है केवल टोपी और गमछा पहनकर नकली सर्कुलर बनते है ये देश सबो का है आजादी में सबो ने कुर्बानियां थी
बाइट- रणविजय साहू,महासचिव व विधायक राजद
बाइट- मुकेश रौशन ,विधायक राजद
बाईट – पवन जयसवाल , विधायक बीजेपी
बाइट- भाई बीरेंद्र, विधायक राजद
- श्रवण राज