लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा होगा जमुई में बिजनेस समिट

13 अप्रैल को होगा  IPS विकास वैभव का स्टार्टअप एण्ड बिजनेस समिट

सी०डब्ल्यू०एन० :- जमुई/ हेमंत सक्सेना

अब जिले में होगा नए उद्यमियों का आगाज जिले में स्टार्टअप की सोच रखने वाले युवा अब बिजनेस के गुर सीखेंगे। स्टार्टअप आइडिया को विस्तारित करने के लिए आगामी 13 अप्रैल को जमुई में स्टार्टअप एण्ड बिजनेस समिट का आयोजन होगा। बिहार के वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव इसके मुख्य अतिथि होंगे।

इसे जमुई जिले का पहला स्टार्टअप समिट बताया जा रहा है। शिक्षा, समता और उद्यमिता के सिद्धांतों पर शुरू की गई मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार (एलआईबी) की जमुई इकाई इसका आयोजन करेगी।प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी गई।एलआईबी जमुई जिला समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि जमुई जिले में नए बिजनेस शुरू करवाकर सफल उद्यमियों को तैयार करना इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य है। इस आइडिया से युवाओं में नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने की सोच विकसित होगी। समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि जमुई में ऐसे बहुत लोग हैं जिनके पास नए-नए आइडिया हैं, लेकिन साधन व संसाधनों की कमी से वे अपने आइडिया को हकीकत में नहीं बदल पाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार ये आयोजन 13 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे जमुई में करवा रही है।

उपसमन्वयक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में ये अभियान चल रहा है,जिसमें लगभग 1 लाख से भी अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इसके अलावा देश-विदेश के लगभग 10 हजार से ज्यादा सफल उद्यमी जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं। समिट भाग लेने वाले को स्टार्टअप एंड बिजनेस के गुर के साथ साथ आर्थिक उन्नयन के लिए बैंकों से मिलने वाले सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। इवेंट कोर्डिनेटर लव किशोर ने कार्यक्रम के रूपरेखा पर प्रकाश डाला। वहीं, समन्वयक विभूति भूषण, विकास रंजन, मीडिया समन्वयक अभिषेक कुमार झा ने भी इस कार्यक्रम पर अपना वक्तव्य साझा करते हुए स्टार्टअप से जुड़े अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources