चौथे दिन सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा में 13 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
सी०डब्ल्यू०एन० :- बिहार/जमुई/ चकाई
मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा आयोजित स्नातक यूजी सीबीसीएस सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023- 2027 की परीक्षा स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ।
पहली पाली में हिस्ट्री सोशियोलॉजी एवं उर्दू तथा दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स पॉलिटिकल साइंस एवं संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई।शुक्रवार को चौथे दिन दोनों पालियों को मिलाकर 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।पी पी वाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि यूजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ।परीक्षा के चौथे दिन पहली पाली में 440 परीक्षार्थी में 435 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में 528 परीक्षार्थी में 520 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पालियों को मिलाकर 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन में परीक्षा नियंत्रक चंद्रशेखर पंडित, प्रो० रामनारायण यादव, विनोद कुमार, भूदेव राय, प्रमोद बाजपेयी ,कृष्ण कुमार, शरदेंदु शेखर,प्रो० विजय कुमार राधिका कुमारी,प्रो० लाडली,राम कुमार, रोहित कुमार यादव, बसंती कुमारी, पिंकी कुमारी,प्रो० करमचन्द्र किस्कू, प्रो० शिवशक्ति, अमरनाथ रजक, रतन कुमार यादव,प्रो० रंजन कु० सुमन, विकास कुमार,परमानन्द शर्मा, पम्मी कुमारी, सुजाता भारती,राजीव कुमार,रमेश कुमार,नरेश चन्द्र हेम्ब्रम,रघुवंश राय,श्यामनंदन यादव, बिन्देश्वरी यादव,राजकुमार,राजेन्द्र यादव आदि पूरी तरह मुस्तैद दिखे।