चतरा : हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत मुखिया बसंती पन्ना ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल पर अपने पति पर लगाया गया आरोप को बेबुनियाद बताई है। उन्होंने कहा कि मेरे पति की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। मेरे पति शुरू से ही अफ़ीम की खेती के ख़िलाफ़ हैं, वहीं जमीन पर कब्जा का आरोप भी बेबुनियाद है, और संस्था अनाथ बच्चों के लिए है, जिसके प्रति हमेशा तत्पर रहीं हूं और भविष्य में भी तत्पर रहूंगी। कुछ चंद लोगों के द्वारा मेरे पति की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, तथा लगाए गए सभी आरोप पुरी तरह से निराधार है।
- NIHAL SHAH