चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने लातेहार सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

चतरा : लोकसभा चतरा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा शुक्रवार को लातेहार सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। जहां सांसद श्री सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और जनता को न्याय दिलाने के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं और रहेंगे कार्यक्रम के दौरान लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला परिषद सदस्य, भाजपा के महामंत्री, मुखिया सहित कई गणमान्य लोगों के अलावे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थें।

  • NIHAL SHAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources