हिरणपुर में बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन ने कसी नकेल, ग्रामीणों को किया जागरूक

पाकुड़/हिरणपुर:-  बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक में बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव-गांव में बच्चा चोरी की चर्चाएं तेज है, जिससे लोग भयभीत हैं।बीडीओ दिलीप टुडू ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक और अफवाह मात्र है। उन्होंने कहा कि झूठी खबरों के कारण निर्दोष लोग भीड़ के गुस्से का शिकार हो सकते हैं, इसलिए ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पहले पुलिस को सूचना दें, कानून हाथ में न लें।थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और ऐसे मामलों में साइबर सेल भी निगरानी रख रही है। प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के किसी भी खबर को साझा न करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

  • NIHAL SHAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources