बड़कागांव
लोकहीत अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव कुंज बिहारी साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सरकार एवं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल , बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी तथा प्रशासन एवं सभी हिंदू ,मुस्लिम सिख , इसाई ,समाजसेवी से निवेदन करते हुए यह मांग किया है कि वर्षों से विवादित रहा महुदी का रामनवमी जुलूस जो वर्षों से एक विशेष समुदाय के विवाद के कारण रुका हुआ है जिसे राजनीतिक दलों ने इसे और उलझ कर रख दिया है ।केवल अपना वोट बैंक के कारण । झारखंड सरकार एवं प्रशासन से श्री साहू निवेदन करते हुए मांग किया हैं कि भाईचारगी को निभाते हुए जिस तरह से हिंदू मुस्लिम और सिख इसाई सब मिलकर ईद एवं सरहुल पूजा को सफल बनाया है उसी तरह से महा रामनवमी पूजा को सफल बनाने का आगरा किया है। आपस में सभी समुदाय के बीच भाईचारा बना रहे । बता दे बीते बरसों से हिंदू मुस्लिम विवाद रोड के चलते रहा और कुछ गिने चुने राजनीतिक पार्टियों ने अपना रोटी सकती है । वोट के लिए एक दूसरे समुदाय को लड़ाने का काम किया है। इस लड़ाई को समाप्त करते हुए भाईचारगी से महुदी का जुलूस निकाल कर एक मिसल कायम करना चाहिए। झारखंड के हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित महुदी में सभी समुदाय के लोगो ने मिलकर रामनवमी पूजा महुदी कि जुलूस निकलने में सफल हो जाती है तो इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।
- NIHAL SHAH