*गोड्डा में नवरात्रि के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, 151 कन्याओं ने भाग लिया।*

गोड्डा

नवरात्रि की शुरुआत से ही विभिन्न पूजा अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के सोनाटीकर में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया और पांच किलोमीटर लंबे मार्ग में जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

कलश शोभायात्रा सोनाटीकर से चौरा काली मंदिर स्थित तालाब तक गई, जहां कहलगांव से लाए गए जल को श्रद्धालुओं ने अपने कलश में भरा और घोरीचक पहुंचे। इसके बाद, वे पुनः चौरा होते हुए संकट मोचन मंदिर सोनाटीकर पहुंचे। तेज धूप के बावजूद, सभी श्रद्धालु भक्ति भाव में विभोर होकर भ्रमण कर रहे थे।

कलश शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में मेहरमा दक्षिणी जिला परिषद सदस्या कदमी देवी, पूर्व मुखिया हेमंत मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य निर्भय सिंह शामिल हुए। पंडित निर्मल मिश्रा ने मंत्रों के उच्चारण के साथ कलश शोभायात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर दिलिप कुमार, सोनू, संजय, विक्रम, मुकेश, रोहित, गौरव, प्रवीण, संतोष, सुरेश, पियूष, सिंटू, प्रमोद, जयकृष्ण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

कलश पूजन का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है। यह पूजा धन, सुख-समृद्धि, और सौभाग्य को बढ़ाने के लिए की जाती है। कलश में जल भरने से घर में सुख-समृद्धि आती है और वातावरण शुद्ध रहता है। कलश पूजन के दौरान मंत्रों का उच्चारण और विशेष पूजा विधि का पालन किया जाता है।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources