सम्राट अशोक के तरह अखंड भारत का निर्माण कर रहे है नरेंद्र मोदी तो इसमें इतना हायतौबा क्यों मचा हुआ है ” —- मंत्री डॉ. सुनील कुमार
माफिया लोग हंगामा कर रहे है गरीब लोग तो मिठाईयां बांट रहे है कहां विरोध हो रहा है ” —- मंत्री
सी०डब्लू०एन० :- बिहार/जमुई
बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार पहुंचे जमुई परिसदन में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के विषय पर प्रेस वार्ता करते हुऐ सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी दे रहे थे।
मीडिया द्वारा वफ्फ बोर्ड बील को लेकर पुछे गए सवाल पर बोले मंत्री ‘ कहां विरोध हो रहा है गरीब तो स्वागत कर रहे है मिठाईयां बांट रहे है, जो माफिया लोग है वो विरोध कर रहे है।
वफ्फ क्या है मंत्री ने समझाया बोले ‘ बडे – बडे लोगों ने गरीबों के सहयोग के लिऐ अपनी जमीनों को दिया और माफिया वफ्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्ज़ा जमाऐ बैठे है गरीबों का हक नहीं मिला रहा है मोदी सरकार में स्वागत योग्य काम हुआ है।
जदयू का साथ छोड रहे है कई मुस्लिम नेता जदयू ( नितीश कुमार ) के द्वारा बफ्फ बिल का समर्थन करने को लेकर जबाब में बोले बिहार सरकार के मंत्री ऐसा नहीं है आपका सवाल ‘ मीडिया जनित प्रश्न है ‘
बोले मंत्री देश में बहुत सी समस्याएं जड कर गई थी समय लगेगा मोदी सरकार धीरे – धीरे समस्याओ का निराकरण कर रहे है, समझ नहीं आ रहा है इसमें इतना हायतौबा क्यों मचा हुआ है धारा 370 हटी अखंड भारत का निर्माण पहले सम्राट अशोक ने किया था, ये तो देश के लिऐ सौभाग्य की बात है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है वो अखंड भारत का निर्माण कर रहे है।