*साहिबगंज में जहरीले सांप के काटने से युवक
__________
साहिबगंज: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज गांव में जहरीले सांप के काटने से एक युवक मूर्छित हो गया। मूर्छित युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ऋतुराज के द्वारा इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि महादेवगंज गांव निवासी गुदर यादव के 27 वर्षीय पुत्र अटल बिहारी वाजपेई अपने गेहूं के खेत गया हुआ था। खेत में गेहूं के बोझा उठाने के दौरान किसी सांप ने युवक के पैर में काटने से मूर्छित हो गया।बरहाल युवक का इलाज अस्पताल में चिकित्सा के देखरेख में चल रहा है।
- NIHAL SAH