साहिबगंज: संग्रामपुर गांव में संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

 

__________

 

साहिबगंज/राजमहल :- प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया और भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर चल रही थीं।

 

लालमाटी पंचायत की मुखिया बबीता देवी भी इस कलश यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान भक्तजन “जय श्री राम, जय जय श्री राम” का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

 

कलश यात्रा में सैकड़ों माताएं और बहनें शामिल थीं, जिन्होंने पुरोहित पंडित राम जीवन झा की उपस्थिति में उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल भरकर कलश स्थापित किया। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा सभी भक्तों को शरबत, फ्रूटी और प्रसादी का वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर नंदकिशोर, कन्हाई प्रसाद यादव, मिथिलेश मिश्रा, छोटू कुमार यादव, राधेश्याम यादव, मुकेश यादव, संदीप यादव, रोशन शर्मा, मनोज शाहा, रोशन देव यादव, शिवानंद यादव, रोशन मिश्रा, मनोज यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources