सी०डब्लू०एन० : – सासाराम /अविनाश श्रीवास्तव
सासाराम में 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसको लेकर आज सासाराम के एक निजी होटल में होटल के कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान होटल के कर्मचारियों को बताया गया कि अगर आपात स्थिति में आग लग जाए तो कैसे आग पर काबू पाना है एवं होटल में रह रहे लोगों को कैसे बचाना है? अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने होटल के कर्मियों को ट्रेनिंग दी। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में एक मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाने के दौरान 66 अग्निशमन के कर्मी की मौत हो गई थी। जिसके बाद उन दमकल कर्मियों के शहादत को मनाने के लिए एक सप्ताह का विशेष आयोजन किया जाता है। कर्मियों ने बताया कि ऐसे में लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सचेत किया जा रहा है।
बाइट — दीपक कुमार (होटल संचालक)
बाइट — शिव प्यारे दुबे (दमकल कर्मी)