फरीदाबाद की अवैध कॉलोनियों में निर्माण ढहाए।

फरीदाबाद  डीटीपी इन्फोर्समेंट विभाग की ओर से गांव सुनपेड़ और मलेरना के पास अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 एकड़ भूमि पर फैली तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला को काफी दिनों से गांव सुनपेड और मलेरना के पास अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार तोड़फोड़ के लिए एक टीम गठित की गई। इसमें पुलिस की भी मदद ली गईजिससे की तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध से निपटा जा सके। कार्रवाई के दौरान डीटीपी की टीम ने तीन अवैध संरचनाएं, 55 डीपीसी, 3 बाउंड्री वॉल और अवैध रूप से बनाई गए सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

 टीम ने स्पष्ट किया कि ये कॉलोनियां बिना किसी वैध अनुमति या लाइसेंस के विकसित की जा रही थीं। इससे पहले भी क्षेत्रों में लोगों को चेतावनी दी गई थीलेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गयाजिससे विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी अवैध कॉलोनियों से न केवल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होता हैबल्कि लोगों को भी भविष्य में कानूनी और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे केवल उन्हीं कॉलोनियों या प्लॉट्स में निवेश करेंजो सरकार से मान्यता प्राप्त हों और वैध लाइसेंसधारी हों। साथ हीकिसी भी अवैध कॉलोनी की जानकारी होने पर प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया गया है।

  • नेहा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources