कांग्रेस के लिये अब कुछ नहीं बचा है बिहार में

सी०डब्लू०एन० :- पटना/ श्रवण राज

जदयू के राज्यसभा सांसद सह कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने इंडिया एलायंस की बैठक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बिहार आगमन पर कहा कि चुनावी साल है बहुत सारे लोग दिखाई देंगे लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 25 में भी उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और मैं भी कहा था कि डबल इंजन की सरकार का बिहार को फायदा हो रहा है कोई लोग मिस नहीं करना चाहते है।कांग्रेस के लिये बिहार में कुछ नहीं बचा है।
तेजस्वी यादव के द्वारा एनडीए की सरकार पर लूटने वाले सवाल पर संजय झा ने कहा जिसमें जांच चल रहा है उसमें पहले तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए जो नौकरी को लेकर के काम किए थे पहले उस पर बात बोलना चाहिए। नीतीश कुमार के राज में बहुत काम हुए हैं। अगर कुछ है तो बताना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि 30% फिक्स रहता है इस पर संजय झा ने कहा इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तेजस्वी यादव से आपने कभी पूछा है की जमीन के बदले नौकरी देने का मामला है आप करोड़पति हो गए बिना कुछ किए हुए कोर्ट आपको बुला रहा है इस पर कभी उन्होंने बयान दिया है पहली बार दूसरी बात कुछ भी आप बैठकर बोलिए उससे क्या लगता है हर गांव में हर घर में जल नल पहुंचा है। सड़क पहुंचा है बिजली पहुंचा है, यह काम सरकार का करने का हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources