
गोराडीह में दबंगों ने रास्ता किया अवरुद्ध, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार
देवघर: स्थानीय निवासी सुबोध दास (पिता स्व. प्रभु महतो) ने अनुविभागीय पदाधिकारी (SDO), देवघर को आवेदन देकर पारिवारिक रास्ता अवरुद्ध करने, जबरन कब्जा करने, गालीगलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। रास्ता अवरुद्ध कर निर्माण- पीड़ित सुबोध दास, उनकी मां अनोनी देवी एवं अन्य परिजनों ने आवेदन में बताया कि…