Entertainment
Deepkipa Rocks Test
Team jjjjj | 14/12/2024

Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन कब होगा? अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, एक तस्वीर ने महाराष्ट्र की अगली सरकार की रूपरेखा के बारे में बता दी है. कहते हैं न कि एक तस्वीर 10 हजार शब्दों के बराबर होती है. कई दफा तो एक अदद तस्वीर पूरी हजारों शब्दों की बातों पर भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसी ही ये तस्वीर है. यह तस्वीर गुरुवार रात की है. इस तस्वीर को खुद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है.

COMMENT